उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का धराली गांव पूरी तरह तबाह हो चुका है. बता दें कि मंगलवार (05 अगस्त) दोपहर को यहां बादल फटने की घटना हुई, जिसने पूरे इलाके को तहस-नहस कर दिया. ताजा तस्वीरों में हर तरफ मलबा, बड़े-बड़े पत्थर और टूटे-फूटे घर दिखाई दे रहे हैं. इस हादसे में कई लोग लापता हैं और कई की मौत हो चुकी है. पूरे गांव में मातम का माहौल है.
चश्मदीद ने सुनाई आपबीती
धराली आपदा के चश्मदीद जय भगवान ने बताया कि घटना से पहले गांव में एक स्थानीय मेला चल रहा था. गांव के आधे से ज्यादा लोग उस मेले में जुटे हुए थे. दोपहर करीब पौने एक बजे अचानक मुखवा गांव की तरफ से तेज आवाजें आने लगीं और लोग सिटी बजाकर चेतावनी देने लगे कि बादल फट गया है. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि इतनी बड़ी त्रासदी आने वाली है. कुछ ही मिनटों में पानी, कीचड़ और पत्थरों का सैलाब गांव की ओर बढ़ आया.
जय भगवान ने कहा, “मेरी जिंदगी में मैंने ऐसा मंजर कभी नहीं देखा. ये बिल्कुल 2013 की केदारनाथ आपदा जैसा था. 12 साल बाद वैसा ही खौफनाक नजारा यहां देखने को मिला.” उन्होंने बताया कि धराली गांव में करीब 500-600 परिवार रहते थे। यह इलाका आसपास के गांवों के लिए एक बड़ा बाजार भी था. उस समय पर्यटकों की संख्या कम थी, लेकिन फिर भी 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है.
चश्मदीद ने बताया कि उनका अपना भतीजा, छोटे भाई का बेटा, इस आपदा में मारा गया. अब तक केवल एक ही शव प्रशासन ने मलबे से निकाला है. गांव के 15-16 लोग अभी भी लापता हैं. कई घर पूरी तरह बह गए या मलबे में दब गए हैं.
धराली का हाल अब ऐसा है कि चारों तरफ केवल बर्बादी नजर आती है. पेड़ टूट गए हैं, सड़कें बह गई हैं, और गांव का बड़ा हिस्सा नष्ट हो चुका है. मलबे के बीच से गुजरना मुश्किल है और हर तरफ सिर्फ चीख-पुकार सुनाई देती है. लोग अपने लापता परिजनों को खोज रहे हैं. स्थानीय लोग और बचाव दल लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं, लेकिन पहाड़ी इलाके और भारी मलबे के कारण काम में दिक्कतें आ रही हैं. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
धराली गांव की इस त्रासदी ने एक बार फिर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बादल फटने के खतरों को सामने ला दिया है. यहां के लोग अब भी सदमे में हैं और आने वाले दिनों में इस आपदा से उबरना आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- Cloudburst: उत्तराखंड में बादल फटने का कहर, धराली और हर्षिल में दोहरी तबाही
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Ground Report: उत्तरकाशी में कुदरत ने मचाई भारी तबाही, जानें अब कैसे हैं वहां के हालात