उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष अजय भट्ट ने त्रिवेंद मंत्रीमंडल विस्तार से लेकर साल 2020 में सरकार के एजेंडे के बारे में खास बातचीत की. 2020 का साल उत्तराखंड भाजपा के लिए काफी खास रहने वाला है. बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि पार्टी में खाली पड़े दो स्थानों को जल्द भरा जाएगा. इसके साथ ही जल्द ही मंत्रिमंडल का भी विस्तार होगा. ये मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है. परिवार भाव से पार्टी को चलाते हैं तो केंद्रीय नेतृत्व का भी मार्गदर्शन लेते है. पूरी ताकत के साथ हमारी सरकार कुंभ मेले की तैयारी में लगी हुई है.