Uttarakhand: चारधाम देवस्थानम एक्ट के खिलाफ कोर्ट पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी, दाखिल की जनहित याचिका

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को उत्तराखंड हाई कोर्ट में चार धाम देवस्थानम एक्ट और चारों धामों समेत राज्य के 51 अन्य मंदिरों के प्रबंधन के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है. याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अपने अधिकार में चारधाम क्षेत्र को लेना पूरी तरह से गलत है.

Advertisment

#ChardhamDevasthanamAct #SubramanianSwamy #PILHigh Court

Advertisment