/newsnation/media/media_files/Pnz5HcwH8hn1ZwysoxYj.jpg)
UttraKhand Mosques
कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. इस बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. नेम प्लेट विवाद के बाद उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली रूट की मस्जिदों को सफेद पर्दे से ढंक दिया है. उत्तराखंड सरकार के आदेश के बाद मस्जिदों के बाहर पर्दे लगा दिए गए हैं. मस्जिदों के बाहर पर्दा लगाने वाला फैसला मुस्लिम समुदाय के बीच चर्चा का केंद्र बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग वर्षों से हरिद्वार में कांवड़ यात्रा देख रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है.
एहतियात बरतने के लिए लिया फैसला
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि एहतियात बरतने के लिए हमने ऐसा फैसला लिया है. कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल खराब न हो, इसी वजह से हमने मस्जिदों को ढकने का निर्देश दिया है.
क्या बोले मस्जिद के मौलाना
मस्जिद के मौलाना सरकार के इस फैसले से अनजान हैं. उनसे इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. उनका कहना है कि दशकों से कांवड़िए यहां से गुजर रहे हैं. कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ. मजार के केयर टेकर शकील अहमद का कहना है कि वे पिछले 40 वर्षों से कांवड़ियों को देख रहे हैं. आज तक कोई विवाद नहीं हुआ. सरकार का यह फैसला ठीक नहीं है. कांवड़िये मजार के बाहर वाले पेड़ के नीचे आराम करते हैं. वे यहां बैठकर चाय-पानी पीते हैं.