उत्तराखंड के चमोली में कड़ाके की ठंड ने लोगों के हाथ पैर जमा दिए है. माइनस 12 डिग्री तक ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान बढ़ गया है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के चलते लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए है. नए साल के मौके पर देश-दुनिया के तमाम पर्यटक उत्तराखंड के कई राज्यों में घूमने के लिए पहुंचे हुए है. लेकिन भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड से स्थानीय लोगों का हाल बेहाल है. वहीं बर्फबारी के वजह से कई रास्ते बंद हो चुके है.