क्‍या Pulwama Terror Attack से पहले खत्‍म हो गई थी पीएम नरेंद्र मोदी की Man Vs Wild की शूटिंग?

author-image
Sahista Saifi
New Update

पुलवामा हमले के दिन डिस्‍कवरी चैनल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Man Vs Wild की शूटिंग 45 मिनट तक चली थी. शूटिंग 3 बजे खत्‍म हो गइ थी और आधे घंटे बाद यानी 3:30 बजे पुलवामा हमला हुआ था. सरकार के सूत्रों के अनुसार मीडिया रिपोर्टस में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि डिस्‍कवरी चैनल पर पीएम नरेंद्र मोदी का एपिसोड 12 अगस्‍त को प्रसारित किया जाएगा. चैनल के अनुसार, यह एपिसोड जिम कॉर्बेट पार्क में शूट किया गया था. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और टीवी होस्ट बेयर ग्रिल्स को एक बेड़ा बनाना और जंगल में एक नदी को पार करना था. सूत्रों ने कहा कि पीएम का एसपीजी कवर सुरक्षित दूरी पर था. ठीक उसी तरह जैसे बराक ओबामा की शूटिंग के समय यूएस स्पेशल सर्विस मौजूद थी

Advertisment
Advertisment