मार्च में देश के कई इलाकों में इस मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है.पहाड़ी क्षेत्रों में अप्रत्याशित बर्फबारी और बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. पारे के बार बार उतार चढ़ाव के कारण मौसम की अनूठी आंख मिचौली के लिये मौसम विज्ञानी हिमालय क्षेत्र में अधिक तीव्रता के पश्चिमी विक्षोभों को प्रमुख वजह बता रहे हैं. मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सती देवी ने बताया कि मौसम के इस अप्रत्याशित मिजाज का ही नतीजा है कि हिमालय क्षेत्र में रिकार्ड बर्फबारी और मैदानी इलाकों में जनवरी में 40 मिमी तक बारिश के साथ धूप एवं बादलों की लुकाछिपी का अनूठा खेल चल रहा है.
#Weatherchange #Climatechange #Globalwarming