Lockdown: CM त्रिवेंद्र सिंह देंगें प्रदेशवासियों को लॉकडाउन में कुछ राहत

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना को बेदम करने के लिए उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) दिन-रात तन-मन-धन से जुटी है. अधिकांश पुलिसकर्मी घर जाने के बजाये थाने चौकी में ही ड्यूटी के बाद का बचा हुआ वक्त काट रहे हैं, ताकि वे घर आने जाने का वक्त बचाकर उसे भी ड्यूटी में लगा सकें. साथ ही उनके इस कदम से किसी अन्य के संक्रमित (Infection) होने का अंदेशा भी नहीं रहेगा.

#Coronavirus #COVID19 #Lockdown

      
Advertisment