पिछले साल की तरह ही इस साल भी हरिद्वार में आयोजित होने वाली विश्व की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा पर उत्तराखंड सरकार ने रोक लगा दी है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद हरिद्वार में श्रद्धालु कांवड़ मेला के समय हरिद्वार न आ सकें, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी जमीनी स्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कांवड़ मेला अवधि के दौरान हरिद्वार के सभी बॉर्डर पूरी तरह सील रहेंगे. हरिद्वार जिले के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस की टीमें तैनात की जाएंगी. वहीं जो भी कांवड़िया श्रद्धालु मेला अवधि के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए हरिद्वार में एंट्री लेगा, तो उसे पुलिस 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रखेगी. बता दें, क्वारंटाइन करने का फरमान एसएसपी हरिद्वार ने जारी किया है. नियमों का उल्लंघन करने पर हरिद्वार पुलिस श्रद्धालुओं पर कार्रवाई कर सकती है.#KanwarYatra #Uttarakhand #Pushkarsinghdhami
Kanwar Yatra: कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाई कांवड़ यात्रा पर रोक, देखें पुष्कर सिंह धामी का Exclusive Interview
New Update