News Nation Logo
Banner

उत्तराखंड के जंगलों में फर्जी आग की खबर फैलाने वालों पर FIR दर्ज

Updated : 30 May 2020, 01:35 PM

उत्तराखंड ट्विटर पर बुधवार को अचानक ट्रेंड करने लगा. #PrayForUttarakhand ट्विटर ट्रेंड में नंबर 1 पर देखने को मिला. इस ट्रेंड में बताया जा रहा था कि उत्तराखंड के जंगल 4 दिनों से बुरी तरह से जल रहे हैं. वन विभाग के कंजर्वेटर पराग मधुकर का कहना है कि सोशल मीडिया पर भीषण आग के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों को उत्तराखंड का बताया जा रहा है. लेकिन ये तस्वीरें फर्जी हैं. 

#Fire #UttarakhandForest #ForestFire