Uttarakhand: तीरथ सिंह सरकार के 100 दिन पूरे, सत्ता संभालते ही आमजन को बांटी राहत

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

100 दिन पहले जब तीरथ सिंह रावत ने सूबे की कमान संभाली तो हर कोई नए मुखिया को उम्मीदों भरी निगाहों से देख रहा था. ऐसे में जननायक तीरथ सिंह रावत ने भी आवाम को निराश नहीं किया. अपने शुरूआती फैसलों से ही तीरथ सरकार ने स्पष्ट संकेत दिए कि उनकी सरकार में आवाम ही सर्वोपरि है. इसका सबसे बड़ा प्रमाण उन्होंने कोविड-महमारी के दौरान 4500 लोगों पर दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस कर दिया तो वहीं, लंबे समय से जिन जिला विकास प्राधिकरणों की मनमानियों से लोग परेशान थे, उन्हें भी स्थगित रखने में तीरथ सरकार ने देर नहीं लगाई.

#Uttarakhand #Tirathsinghrawat #Uttarakhandgovernment

      
Advertisment