नए भारत का नया उत्तर प्रदेश की थीम पर शुरू हो रहे यूपी महोत्सव में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के विभिन्न लोककला के रंग देखने को मिलेंगे. प्रगति पर्यावरण सरंक्षण ट्रस्ट की ओर से अलीगंज के पोस्टल ग्राउंड यूपी महोत्सव का आगाज होगा.पहले दिन महोत्सव का पारंपरिक आगाज होने के साथ एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम होगा.