Uttar Pradesh: विकास दुबे के साथी जय वाजपेयी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, देखें वीडियो

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

विकास दुबे का खेल खत्म होने के बाद यूपी पुलिस उसके गुर्गे को ठिकाने लगाने की कोशिश में है. कई को तो यूपी पुलिस ने मार गिराया, वहीं कई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है. विकास दुबे का फायनेंसर जय वाजपेयी की गिरफ्तारी के बाद उसके कई साथी जांच के दायरे में आ गए हैं. इसमें दो भाजपा नेता, एक कारोबारी और एक कलाकार भी शामिल है. पुलिस और एसटीएफ सीडीआर खंगालने के साथ ही अन्य तरीकों से कनेक्शन तलाश रही है. 

#Vikasdubeyencounter #jaivajpayee #Uppolice 

      
Advertisment