महामारी कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) का प्रकोप सबसे अधिक गरीब और मजदूरों पर बरस रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जब से देश में लॉकडाउन लागू हुआ है तब से मजदूरों का वर्ग तमाम समस्याएं झेल रहा है. देश के कई जगहों से मजबूर मजदूरों की कहानी सामने आ रही है. कहीं ये गरीब तबका भूख से बिलख रहा है तो कहीं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ नंग पांव कई मील का सफर तय कर रहा हैं. इसके अलावा अब तक कई मजूदर इस लॉकडाउन में अपनी जान गंवा चुके है, घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में हादसे का शिकार होकर अपना दम तोड़ दे रहे हैं.
#Migrantlabor #Lockdown # Covid19