पाकिस्तान (Pakistan) के रास्ते देश की सीमा में प्रवेश करने वाली टिड्डियों की फौज किसी भी समय देश की राजधानी दिल्ली पर चढ़ाई कर सकती है. वहीं यूपी सरकार ने भी इस मुसीबत से निपटने की योजना बना ली है. हवा का रुख बदल जाने के कारण बुधवार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में टिड्डी दल का खतरा टल गया. लेकिन जानकार बताते हैं कि पेड़-पौधों का यह दुश्मन कभी भी धावा बोल सकता है. कृषि वैज्ञानिक इसे पौधों का प्लेग बताते हैं, जिसका आंतक पिछले साल से ही बना हुआ है. हालांकि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि टिड्डी के प्रकोप पर नियंत्रण के लिए पुरजोर कोशिशें जारी हैं. उन्होंने कहा कि टिड्डियों को मारने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने समेत तमाम उपाय किए गए हैं और लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.
#uttapradesh #Locust #pakistan