Uttar Pradesh: कानपुर से आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

लखनऊ में दबोचे गए अलकायदा के दो आतंकियों का एक साथी कानपुर में नई सड़क इलाके में रहता है। काफी समय से अलकायदा से जुड़े इस आतंकी पर शहर में आतंकी गतिविधियों के संचालन और साजिशों को अंजाम देने का जिम्मा है। इसी नापाक मंसूबे से वह शहर के कई लोगों को आतंकी संगठन में सक्रिय करने की फिराक में था। इनके जरिये वह लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों के साथ मिलकर सूबे की राजधानी और कानपुर में बड़े धमाकों या फिर फिदायीन (आत्मघाती) हमले की साजिश रच रहा था

#AlQaeda #terroristorganization #DelhiPoliceSpecialCell

      
Advertisment