New Update
Advertisment
जौनपुर जिले के बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र शनिवार को बलुआ गांव में शहीद स्मारक के गेट के शिलान्यास शिलापट्ट पर नाम न देखकर भड़क गए. विधायक ने शिलान्यास कार्यक्रम में अफसरों को सार्वजनिक तौर पर खूब खरी-खोटी सुनाई. आयोजकों को भी भला-बुरा कहा। बाद में मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कहकर वह चले गए. विधायक के रुख को भांपते हुए शिलान्यास समारोह में शामिल होने जा रहे कई अफसर रास्ते से ही लौट गए. इस कारण कार्यक्रम की सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई.
#Uttarpradeshnews #Jaunpurnews # RameshchandraMishra