उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) के फतेहपुर इलाके में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां एक बोलेरो गाड़ी ने 2 बाइकों और एक साइकिल को टक्कर मारी. इसके बाद गाड़ी एक पेड़ से टकराने के बाद खेत में पलट गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक और साइकिल के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया. हादसे में 2 बाइक सवार और साइकिल सवार समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं 3 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
#Uttarpradesh