UP Weather News: अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही देश के कई इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाके लू की चपेट में हैं. वहीं पहाड़ों पर भी तापमान बढ़ने लगा है, जिससे यहां भी तपिश शुरू हो गई है. इस बीच ताजनगरी आगरा में भी गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. दिन निकलते ही पारा आसमान से आग बरसने लगती है और दोपहर होते-होते तापमान 42 डिग्रा के पार चला जाता है. गर्मी के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.