News Nation Logo

UP Panchayat Election: यूपी के 18 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, देखें पल पल की अपडेट

Updated : 15 April 2021, 09:59 AM

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गोरखपुर सहित यूपी के 18 जिलों में मतदान शुरू हो गया है। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। जिले में 9 बजे तक 9.80 फीसदी मतदान हो चुका है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 4657 बूथों पर 29 लाख 78 हजार 569 मतदाता प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और जिला पंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। जिले में प्रधान के 8822, सदस्य के 6893, बीडीसी के 8176 और जिला पंचायत सदस्य के 868 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतों की गिनती दो मई को होगी#UPPanchayatelection #Panchayatelection2021 #Uttarpradeshnew