New Update
Advertisment
कोरोना की तीसरी लहर के बीच हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव में संक्रमण की रोकथाम के उपायों पर अमल कराना चुनाव आयोग के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। रोक के बावजूद शुक्रवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्याललय पर हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी। मौका था, स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी सहित छह विधायकों के सपा ज्वाइन करने का। इन सबने पिछले दिनों बीजेपी छोड़कर आज सपा ज्वाइन की है। इस मौके पर पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया था।
#coronathirdwave #samajwadipartyoffices #electioncommission #covid-19virus #coronauttarpradesh #uplatestnews