भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' नाम से अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। बीजेपी ने यूपी में दोबारा सरकार बनने पर किसानों, महिलाओं, युवाओं से कई बड़े वादे किए हैं। किसानों को जहां सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है तो महिलाओं को भी कई तोहफे देने की घोषणा की गई है। हर घर में कम से कम एक रोजगार और स्वरोजगार का अवसर देने के वादे के साथ युवाओं को लुभाने की कोशिश की गई है तो मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की बात कही गई है। अगले पांच साल में 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन का भी वितरण किया जाएगा।
#UPElection2022 #AssemblyElection2022 #CMYogi #JPNadda #Amitshah #BJP #LokKalyanSankalpPatra