बहुचर्चित बिकरू कांड (Bikru Shootout) में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के राइट हैंड अमर दुबे (Amar Dubey) की सास और जेल में बंद ख़ुशी दुबे (Khushi Dubey) की मां गायत्री तिवारी (Gayatri Tiwari) को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) में टिकट का ऑफर दिया गया है. सपा ने उन्हें कानपुर की गोविन्दनगर विधानसभा सीट से पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. खुशी दुबे की मां ने चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर अपनी हामी भी भर दी है. उन्होंने कहा कि वैसे तो अन्य दलों से भी प्रस्ताव मिला, लेकिन उन्हें अखिलेश यादव पर भरोसा है.
#BikruShootout #KhushiDubey #GayatriTiwari #UPElection2022