विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की ओर से बनारसी खानपान में खर्च होंगे। चुनाव आयोग ने इसके लिए कचौड़ी जलेबी से लेके गुलाब जामुन, रस माधुरी आदि के दाम तय कर दिए हैं। इसमें छह कचौड़ी, एक पीस मिठाई व सब्जी पर 50 रुपये खर्च करने होंगे। 100 ग्राम जलेबी की कीमत अलग से 16 रुपये देने होंगे। यह रेट आयोग ने देश स्तर पर बाजार के आंकलन के बाद मूल्य तय किया है।