UP: होमगार्ड घोटाला में बड़ा खुलासा, फाइलें जलाने के मामले में प्लाटून कमांडर ने गिरफ्तारी के बाद उगला सच

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

फर्जी मस्टररोल तैयार करके होमगार्डों के वेतन में लाखों का घोटाला हुआ. 19 नवंबर को दस्तावेजों में आग लग गई. जांच के दौरान ही उस बक्से में आग लग गई जिसमें घोटाले से जुड़े दस्तावेज रखे गए थे. अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि होमगार्ड घोटाले की शिकायत करने वाले प्लाटून कमांडर राजीव ने ही दस्तावेजों में आग लगाई थी.

      
Advertisment