Air Force के बेड़े में शामिल हुआ दुश्मनों का काल, पलक झपकते ही दुश्मन को करेगा ढेर

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

Light Combat Helicopter: कल का दिन हिंदुस्तान और उसकी सेना के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि भारतीय वायुसेना के बेड़े में सबसे हल्का अटैक हेलिकॉप्टर शामिल हो गया है और इसमें सबसे खास और गर्व करने वाली बात ये है कि हेलिकॉप्टर कहीं से खरीदा नहीं गया , ये देश में तैयार हुआ हेलिकॉप्टर है. लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि HAL ने तैयार किया है.

#LightCombatHelicopter #Jhansi #PmModi

      
Advertisment