Varanasi में कान्हा पर चढ़ा ओलंपिक का रंग, हाथ में नजर आई हॉकी, देखें Special Report

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

महादेव की नगरी में कृष्ण के जन्मोत्सव पर्व की धूम है। कृष्ण जन्माष्टमी पर ओलम्पिक का रंग चढ़ा नजर आ रहा है। बाजार में इस बार कान्हा के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। कान्हा, हॉकी, बॉल के अलावा भाला के साथ नजर आ रहे हैं। बांके बिहारी का नया रूप खरीददारों को भी खूब भा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी पर घरों को सजाने की परम्परा है। काशी के बाजारों में भी जन्माष्टमी से सम्बंधित सामानों की बिक्री खूब हो रही है। लेकिन आकर्षण का केंद्र भगवान कृष्ण की मूर्तियां हैं।

#Janmashtami #JanmashtamiInMathura #MathuraJanmashtami

      
Advertisment