यूपी में 6 PM पर होगा ब्लैकआउट, बजेगा सायरन, योगी सरकार की आपात स्थिति की मेगा तैयारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में आयोजित मॉक ड्रिल अभ्यास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में आयोजित मॉक ड्रिल अभ्यास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
blackout haryana

representational image Photograph: (social)

​उत्तर प्रदेश में आपात हालात से निपटने को लेकर आज यानि शुक्रवार को सभी जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा. शाम 6 बजे से पूरे यूपी में एक साथ ब्लैकआउट होगा. इसका अर्थ पूरा प्रदेश अंधेरे में डूब जाएगा. इस दौरान आपात हालात से निपटने को लेकर अभ्यास किया जाएगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में आयोजित मॉक ड्रिल के अभ्यास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. उनके साथ प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, डीजीपी, डीजी फायर और राहत आयुक्त मौजूद रहेंगे.

Advertisment

इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच बीते साल हुए संघर्ष ऐसे हालात बने थे. उस दौरान मॉक ड्रिल हुई. अब ऐसा दूसरा मौका होगा जब पुलिस, बिजली विभाग और जिला प्रशासन के साथ अधिकारी मिलकर संयुक्त अभ्यास करेंगे. आपात हालात से निपटने जैसे हवाई हमले से निपटने की तैयारी को  पुख्ता करने के लिए मॉक ड्रिल किया जाएगा.

कितनी देर के लिए होगा ब्लैकआउट?

इस दौरान उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ शाम 6 बजकर 10 मिनट पर अंधेरा छा जाएगा.  तेज आवाज में सायरन बजेगा. मॉक ड्रिल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट होकर आपात हालात से निपटने का प्रयास करेंगे. यह अभ्यास नागरिक सुरक्षा विभाग की अगुवाई में होगा. इसमें सिविल डिफेंस, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग का समन्वय होगा.

यूपी के 75 जिलों में मॉक ड्रिल

इसका अभ्यास 75 जिलों में संयुक्त रूप से होगा. इसमें पुलिस, नागरिक सुरक्षा, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग के जवान, अधिकारी और कर्मचारी आपात हालात से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल करने वाले हैं. तय कार्यक्रम के तहत 23 जनवरी को शाम 6:00 बजकर 2 मिनट के लिए हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बज पड़ेगा. इसके बाद बिजली काट दी जाएगी. प्रदेश भर में अधिकारियों को मॉक ड्रिल करने के आदेश दिए  हैं. 

ये भी पढ़ें: योगी सरकार की योजनाओं से यूपी के गांवों में बदलाव की नई तस्वीर, लाभ उठा रहा हर वर्ग

Yogi Adityanath UP News
Advertisment