नोएडा में STF और बदमाशों की मुठभेड़ से सनसनी, 50 हजार इनामी बदमाश मेहर गनी का एनकाउंटर

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

नोएडा के सेक्टर 24 में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ से इलाके में दहशत फैल गई. एनकाउंटर के बाद STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश मेहर गनी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पांव में गोली लगी है. गनी 2008 में पुलिस की हिरासत से फरार हुआ था. गनी ने 2005 में बच्चे की बेरहमी से हत्या की थी.

Advertisment
Advertisment