राम का कोई अस्‍तित्‍व नहीं, वे काल्‍पनिक पात्र की तरह : लोटनराम निषाद

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

सपा नेता लोटनराम निषाद ने भगवान राम को लेकर विवादित टिप्‍पणी की है. लोटनराम ने भगवान राम के अस्‍तित्‍व पर ही सवाल उठा दिया, बल्‍कि बॉलीवुड के कलाकारों की तरह राम को एक काल्‍पनिक पात्र भी बता दिया. इस पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने सपा से इस पर जवाब मांगा है तो सपा ने इसे लोटनराम का निजी बयान करार दिया है. #LordRam #LotanramNIshad

      
Advertisment