सपा नेता लोटनराम निषाद ने भगवान राम को लेकर विवादित टिप्पणी की है. लोटनराम ने भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया, बल्कि बॉलीवुड के कलाकारों की तरह राम को एक काल्पनिक पात्र भी बता दिया. इस पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने सपा से इस पर जवाब मांगा है तो सपा ने इसे लोटनराम का निजी बयान करार दिया है. #LordRam #LotanramNIshad