रायबरेली मंकी रानी सुर्खियों में छाई, बंदरिया की हरकत को देखकर सब हैरान

रानी की दिनचर्या एक आम इंसान की तरह है. वह सुबह उठकर एक आम इंसान की तरह भ्रमण करती है. इसके बाद नाश्ता करने के लिए निकल जाती है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
viral monkey

monkey (social media )

रायबरेली की रानी इस समय सुर्खियां बटोर रही है. रानी से आप समझे होंगे कि हम  किसी इंसान की बात कर रहे हैं लेकिन यह रानी एक बंदरिया है. इसकी हरकत को देखकर हर कोई हैरान है. यह खाना बनाती है यह बर्तन साफ करती हैं. यह घर का   हर वह काम करती है जो एक महिला कर सकती है. शायद यही वजह है कि इनकी  यही अदा सबको आकर्षित कर रही है. रानी का रूटीन एक रानी की तरह ही है यह  सुबह उठकर अपने गांव में भ्रमण करने निकल जाती हैं. उसके बाद नाश्ता करने आती   हैं और फिर अपने परिवार के साथ खेलती है. इनकी एक खासियत यह भी है कि अगर उनके गांव में कोई विपत्ति आ जाए या कोई समस्या आ जाए तो यह रानी की भांति उसे समस्या से निजात दिलाने का भी काम करती है.

Advertisment

बंदरिया जिसका नाम मंकी रानी

दरअसल रायबरेली जिले के खागीपुर सड़वा गांव के रहने वाले आकाश के परिवार में 8 साल पहले यह बंदरिया जिसका नाम मंकी रानी है, परिवार के बीच आई थी. आकाश ने इसे इतना प्यार दुलार दिया और उनकी मां ने इस तरीके से प्यार दिया कि धीरे-धीरे कर मां की रानी आज वह सब कुछ करने लगी है, जो घर की एक महिला करती है.  घर की सफाई हो चाहे बर्तनों की सफाई हो घर में झाड़ू लगाना हो रोटी बनाना हो आज सब कुछ मन की रानी कर लेती है. 

आकाश की भाभी का हाथ बटाती है

घर में मौजूद आकाश की भाभी का हाथ बटाती है. आकाश ने मंकी रानी के नाम से यूट्यूब बनाया और उनकी हरकतों की वीडियो उसे पर अपलोड करना शुरू कर दिया  और आज उसके सब्सक्राइबर मिलियन में हो गए हैं. सोशल मीडिया पर देश-विदेश तक मंकी रानी छा गई है. आज कल उनके घर मीडिया के लोगों का जमावड़ा लगने लगा है सभी मां की रानी के बारे में जानने के लिए आकाश से मिलकर. उसके बारे में जानकारी ले रहे हैं. आकाश अब आर्थिक रूप से मजबूत हो चुके हैं. 

हमें अपनी सुरक्षा पर पूरा भरोसा रहता है

आकाश की भाभी का कहना है कि मंकी रानी के घर में रहने से हमें अपनी सुरक्षा पर  भी पूरा भरोसा रहता है. जब से मंकी रानी घर पर आई है, तबसे अगर घर में कोई   नहीं भी रहता तो हमें कोई डर नहीं रहता. मंकी रानी किसी भी अनजान शख्स को घर  के अंदर आने नहीं देती है. मंकी रानी के बारे में और भी बहुत कुछ बताते हुए कहा   कि खाना बनाते समय मंकी रानी पूरा साथ देती है. खुद भी खाना बनाने लगती है और यही नहीं जब से आकाश की मां का निधन हो गया तब से तो ऐसा लगता है कि जैसे पुनर्जन्म की तरह लोगों की छाया एक दूसरे पर देखने को मिलती है. 

इस तरह से ऐसा लग रहा है की आकाश की मां की छाया रानी में अब सोनी को सास के रूप में भी आ गई है. आकाश की भाभी सोनी कहती है कि कभी-कभी अगर हम कोई गलत काम करने लगते हैं तो रानी डंडा लेकर के भी खड़ी रहती है. 

Monkey Rae Bareli newsnation Newsnationlatestnews Rae Bareli News
      
Advertisment