Prayagraj Stunt Video: न जान की परवाह, न किसी का डर, तेज रफ्तार बस में युवक का खतरनाक स्टंट

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

संगम नगरी प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला स्टंट वीडियो सामने आया है. स्टंट करने के चक्कर में एक युवक खतरनाक खेल दिखाता हुए नजर आ रहा है. युवक के इस हैरान कर देने वाले खेल की सारी घटना कैमरे में कैद हो गई है. तेज रफ्तार बस के गेट पर खड़े होकर शख्स स्टंट करता नजर आ रहा है. कैमरे में कैद हुई घटना के बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई है.

      
Advertisment