सियासत में मुसलमानों को अपना हक दिलाएंगे असदुद्दीन ओवैसी, देखें मेरठ में राजनीति

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

असदुद्दीन ओवैसी दिल्ली से सीधे मेरठ में ढबाई नगर स्थित पार्षद जुबेर के आवास पर पहुंचे और उन्होंने पार्षद की हत्या पर दुख जताया। साथ ही शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी नौशाद समेत अन्य पदाधिकारी उनके साथ रहे। मेरठ से वह सीधे किठौर के लिए निकल गए। वहां पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

#UP #Owaisi #controversialStatement #AsaduddinOwaisi #MissionUP2022

      
Advertisment