Noida: दूध का पैकेट चुराते CCTV में कैद पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ही अगर चोरी करने लग जाए तो फिर जनता किससे सुरक्षा की उम्मीद करने लगेगी. नोएडा में एक पुलिस वैन गश्त लगाते हुए अचानक डेयरी के सामने आकर रुकती है. पुलिसकर्मी सर्तकता के साथ चारों और देखता है जिसके बाद पुलिसकर्मी दूध के crates को चेक करते हुए उसमे से दूध के पैकेट्स निकाल लेता है. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है.

Advertisment
Advertisment