Uttar Pradesh:जब फूलन देवी ने लाइन में खड़ा कर 20 लोगों को मार डाला था, बेहमई कांड पर फैसला आज

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

एक वक्‍त में पूरे देश दुनिया में तहलका मचाने वाले बेहमई कांड (Behmai kand) की सुनवाई अब पूरी हो गई है, संभावना जताई जा रही है कि आज इस मामले पर फैसला (Behmai Kand hearing) आ सकता है. यह केस अब से करीब 38 साल पुराना है. साल 1981 में उत्‍तर प्रदेश के कानपुर के बेहमई गांव में दस्यु सुंदरी फूलन देवी (Phoolan Devi) और उनके गिरोह ने लाइन में खड़ा करके 20 लोगों की हत्‍या गोली मारकर कर दी थी. हालांकि अब तक मामले की मुख्‍य आरोपी फूलन देवी (Phoolan Devi death) समेत कुल 15 आरोपियों की मौत भी हो चुकी है. अब आज फैसले का इंतजार किया जा रहा है. 

      
Advertisment