उत्तर प्रदेश में राहगीरों और अनजान लोगों को बच्चा चोरी के शक में भीड़ के हिंसक रूप का शिकार होना पड़ रहा है. राज्य में राज्य के अलग-अलग जिलों में लगातार भीड़ द्वारा अनजान लोगों को मारने-पीटने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष भी सूबे की योगी सरकार पर हमलावर हो गया है. मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने राज्य सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है