New Update
Advertisment
सावन का पहला सोमवार जहां पंचक की वजह से बहुत शुभ फलदायक नहीं था वहीं दूसरा सोमवार शिव भक्तों के लिए अद्भुत है. सावन के इस दूसरे सोमवार यानी 29 जुलाई को प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. सावन माह और प्रदोष व्रत दोनों ही भगवान शंकर को समर्पित होते हैं. अगर इस दिन और इस अद्भुत योग में भोले शंकर की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाए तो भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है, ऐसी मान्यता है.