फर्जी मस्टररोल तैयार करके गौतमबुद्धनगर में होमगार्डों के वेतन में लाखों का घोटाला हुआ. अभी इस घोटाले की जांच चल ही रही थी कि सूरजपुर स्थित जिला होमगार्ड कार्यालय के एक बक्से में सोमवार की रात आग लग गई. आग के कारण उस बक्से में रखे सभी कागजात जलकर खाक हो गए. SSP वैभव कृष्ण ने कहा कि सोमवार की रात को आग केवल एक ही बक्से में लगी. 2014 के बाद के मस्टर रोल इसी बक्से में रखे हुए थे. वहीं जल गए हैं. मंगलवार की सुबह पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई