Uttar Pradesh: अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर ED का शिकंजा, जेल में होगी पूछताछ

author-image
Sahista Saifi
New Update

खनन घोटाले की जांच से जुड़े मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर आज ईडी अपना शिकंजा कसेगी. दरअसल इडी आज यानी मंगलवार को लखनऊ जेल में प्रजापति से पूछताछ करेगी. इस दौरान वो अवैध खनन और आय से अधिक संपत्ति को लेकर पूछताछ करेगी औऱ मामले में जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी.जानकारी के मुताबिक ईडी के अलावा सीबीआई की टीम भी प्रजापति से जल्द पूछताछ कर सकती है. बता दें खनन मंत्री रहते हुए प्रजापति ने हमीरपुर जिले में 8 खनन पट्टों का अवैध आवंटन किया था. इसके बाद सीबीआई ने नियमों की अनदेखी के चलते इसी साल 2 जनवरी को एफआईआर दर्ज की थी. इस एफआईआर में तत्कालीन खनन गायत्री प्रसाद प्रजापति की भूमिका की जांच का जिक्र किया गया था

Advertisment
Advertisment