सहारनपुर में दिल्ली देहरादून हाईवे पर मोहंड के पास गुरुवार को ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर (Accident) हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई. हाईवे के बीच हुई घटना की वजह से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी जाम लग गया. रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों को खबर मिलते ही घरों में कोहराम मच गया. परिजनों का रोने-बिलखने से बुरा हाल है. इस भीषण हादसा में दो घरों के चिराग बुझ गए.