News Speed जंक्शन: शिव की नगरी काशी में भक्तों की भीड़, सावन का दूसरा सोमवार, देखें प्रदेश की खबरें

author-image
Sahista Saifi
New Update

सावन का दूसरा सोमवार कल है और आज बहुत ही अच्‍छा संयोग बन रहा है.सावन के इस दूसरे सोमवार यानी 29 जुलाई को प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. सावन माह और प्रदोष व्रत दोनों ही भगवान शंकर को समर्पित होते हैं. अगर इस दिन और इस अद्भुत योग में भोले शंकर की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाए तो भक्‍त की हर मनोकामना पूरी होती है, ऐसी मान्‍यता है. सावन के दूसरे सोमवार यानी आज अगर आप भगवान शिव की पूजा करने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्‍यान रखें. अगर ऐसा आपने नहीं किया तो आपकी पूजा तो व्‍यर्थ जाएगी ही, भोले भंडारी भी रुष्‍ट हो सकते हैं. आइए जानें उन चीजों को जिन्‍हें शिव लिंग पर कभी नहीं चढ़ाने चाहिए.

Advertisment
Advertisment