Lockdown: यूपी में कोरोना से अब तक 1337 लोग संक्रमित

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 1337 तक पहुंच गई. अब तक 53 जिले वायरस की चपेट में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 306 मरीज आगरा जिले में हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 21 मौतें हो चुकी हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 306, लखनऊ में 169, गाजियाबाद में 46, नोएडा में 102, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 75, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 73, वाराणसी में 16, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 81, बरेली में 6, बुलंदशहर में 21 लोग संक्रमित हैं. 

#Coronavirus #COVID19 #Lockdown

      
Advertisment