News Nation Logo

Khabar Vishesh: लॉकडाउन से हारेगा कोरोना, देखें हमारी स्पेशल रिपोर्ट

Updated : 23 April 2020, 03:50 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. सूबे में अब तक 1449 लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा 324 संक्रमित लोग आगरा में हैं और दूसरे पायदान पर राजधानी लखनऊ है, जहां 170 लोग संक्रमित हैं. बुधवार को प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के 112 नए मरीज मिले. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में अब तक 324, लखनऊ में 170, गाजियाबाद में 48, नोएडा में 103, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 81, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 94, वाराणसी में 19, शामली में 26, जौनपुर में 5 लोग संक्रमित है.

#CoronaVirus #Lockdownd #COVID19