नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया. लखनऊ के बाद गोरखपुर, बहराइच, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, हापुड़, कानपुर, सहारनपुर, बिजनौर, वाराणसी, फर्रूखाबाद, जौनपुर, मुजफ्फरनगर और एटा आदि शहरों प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया. फिरोजाबाद में प्रदर्शकारियों ने रोडवेज की 3 बसों सहित 10 वाहन फूंक दिए. वहीं पुलिस कर्मियों पर पथराव के बाद बाइकों में भी आग लगा दी गई