अयोध्या में मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद अयोध्या के रामसेवक पुरम में मूर्ति बनाने का काम भी तेज हो गया है. प्रस्तावित राम मंदिर में रामकथा कुंज बनाया जाना है. रामकथा कुंज में स्थापित करने के लिए पिछले कई सालों से रामसेवकपुरम के कार्यशाला में मूर्ति निर्माण का काम चल रहा है. अपने पिता के साथ मूर्ति निर्माण का काम करने वाले रंजीत मंडल का कहना है कि विहिप की तरफ से उन्हें मूर्ति निर्माण के कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. मंदिर के लिए खंबे और छत का कारीगरी का काम जल्दी पूरा हो सके इसके लिए और कारीगर बुलाने की योजना भी बन रही है.