News Nation Logo

Ayodhya dispute: अयोध्या के बाद मथुरा-काशी का प्लान, देखें सुब्रमण्यम स्वामी का Exclusive Interview

Updated : 17 October 2019, 12:11 PM

अयोध्या मामले के पक्षकार और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (subramanian swamy) ने अयोध्या मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अगर परस्पर समझौते से काम लेना था, तो सुनवाई खत्म होने से पहले मध्यस्थता पैनल के सामने ही यह राय रखनी चाहिए थी. अब भी अगर वह समझौता चाहते हैं तो वह सिर्फ अयोध्या पर संभव नहीं है. हमारी स्पष्ट मांग है कि इस्लाम के राज में देश में 40 हजार मंदिर तोड़े गए ,जिसमें से सिर्फ हमें 3 चाहिए. अयोध्या, काशी और मथुरा. इस पर अगर सुन्नी वक्त बोर्ड सहमत हो तो समझौता हो सकता है, अन्यथा नहीं.