News Nation Logo

Ayodhya dispute: श्रीराम जन्मभूमि पर था मंदिर, शिलालेख से होती है ASI के दावे की पुष्टि: रामलला के वकील

Updated : 20 August 2019, 02:25 PM

 

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई का आज 8वां दिन है. फिलहाल रामलला के वकील वैद्यनाथन कोर्ट जिरह कर रहे हैं.  वैद्यनाथन इलाहाबाद HC के फैसले का हवाला देकर ये साबित करने की कोशिश कर रहे है कि विवादित ढांचे के नीचे प्राचीन मंदिर था.  वैद्यनाथन ने कहा, हकीकत ये है कि मंदिर को ध्वस्त कर विवादित ढांचे का निर्माण किया गया. लेकिन इसके बावजूद अनगिनत रामभक्तों की श्रद्धा यहां बनी रही. लोग यहां आते रहे, प्रार्थना करते रहे. जितनी तादाद में यहां श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहा, इसके साथ यहां आने वाले यात्रियों के संस्मरण, पुरातत्व विभाग के सबूत, ये सभी साबित करते है कि ये जगह श्रीराम का जन्मस्थान है