Neemuch Tribal Beaten Update: नीमच में आदिवासी युवक को 'तालिबानी' सजा, तड़प-तड़प कर तोड़ा सड़क पर दम

author-image
Sahista Saifi
New Update

एमपी के नीमच जिले (Neemuch Tribal Dragged Case Update) में आदिवासी युवक को तालिबानी सजा दी गई। उसे पिकअप से बांधकर घसीटा गया है। इसमें युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर किया है। कुल आठ लोग आरोपी बनाए गए हैं। वहीं, आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर रही है#NeemuchTribalDraggedCase #Nimachpolice #MadhyapradeshNews

Advertisment
Advertisment