News Nation Logo

Nag Panchami 2021: वाराणसी में नागपंचमी की धूम, नागकुआं में लगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Updated : 13 August 2021, 02:48 PM

नागपंचमी शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर नागदेव के निमित्त घरों में पूजन-अर्चन सहित दारागंज स्थित नागवासुकि मंदिर और दरियाबाद स्थित तक्षक तीर्थ-बड़ा शिवाला के अतिरिक्त शहर के अनेक शिव मंदिरों में अभिषेक और अनुष्ठान होंगे। परंपरा के अनुसार घरों के प्रवेश द्वार के दोनों ओर गोबर से नाग-नागिन का चित्र बनाकर उनके निमित्त दूध-लावा चढ़ाया जाएगा। नागवासुकि और तक्षकतीर्थ दोनों में ही श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।#NagPanchami2021 #Varanasi #Nagpanchamipooja