कोरोना लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हुआ लखनऊ का चिकनकारी बाजार

author-image
Anjali Sharma
New Update

कोविड—19 की आफत की बहुत गहरी मार लखनऊ के विश्वविख्यात चिकनकारी और जरी-जरदोजी उद्योग पर भी पड़ी है. लखनऊ के करीब डेढ़ लाख परिवारों की रोजी-रोटी चिकनकारी और जरी-जरदोजी के कारोबार से चलती है, मगर लॉकडाउन के कारण कारोबार ठप हो चुका है. बड़े कारोबारी जहां इस पूरे साल का कारोबार डूबने की आशंका से परेशान हैं, वहीं, बड़ी संख्या में कारीगर फ़ाक़ाकशी को मजबूर हैं.

Advertisment

#CoronaViusLockdown #ChikankariIndustry #Lucknow

Advertisment